आखिर क्यों शादीशुदा मर्द दूसरी ओरतों के तरफ जल्द हो जाते है आकर्षित?

Credit: ittsmenikk

क्या आपको पता है?

कई बार देखा गया है की शादीशुदा मर्द का अफेयेर दूसरी ओरत के साथ चल रहा होता है.

आखिर ऐसी कौन सी बात होती है जिसके चलते मर्द दूसरी ओरत की तरफ आकर्षित हो जाता है.

चलिए जानते है की कौन से कारन से मर्द दूसरी ओरतो को पसंद करने लगता है.

जिस कपल के बिच झगड़े होते है वहा पे मर्द का दूसरी ओरत के साथ अफेर होने के चांस बढ़ जाते है.

झगड़े के कारण 

इसीलिए अपने पार्टनर को समय दे और बातो को समजकर सुलजाने का प्रयत्न करे.

अगर आप अपने पार्टनर को समय नहीं दे पा रहे तो भी यह समस्या आपको जेलनी पड़ सकती है.

समय की कमी 

अगर छोटी उम्र में शादी हो जाती है तो भी मर्द का दूसरी ओरतो की तरफ आकर्षित होने का खतरा रहता है.

कम उम्र में शादी 

बच्चे होने के बाद ओरतो की प्राथमिकता बदल जाती है. इसी कारन मर्द को लगता है की आप उन्हें इग्नोर..

बच्चे होने के बाद 

कर रही है जिसके चलते मर्द दूसरी ओरत की तरफ आकर्षित होने लगता है.

अगर पार्टनर के साथ आप शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं है तब भी यह खतरा बना रहता है.

शरीर सुख ना दे पाना 

आपको कैसे पता चलेगा की यह प्यार है या आकर्षण? जाने अभी!

NEXT

Find Out More