आखिर ट्रेन के डिब्बे पर क्यों बनाई जाती हैं पीली और सफेद रंग की पट्टियां?
Credit: ittsmenikk
क्या आपको पता है?
हम सबने रेल में सफ़र जरुर किया है, भारतीय रेल दुनिया का चौथ सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है.
रेल को आसानी से संचालित करने के लिए काफी सारे सांकेतिक निर्देशों का उपियोग किया जाता है उनमे से कुछ...
रेल कर्मचारियो के लिए होते है तो वही कुछ आम लोगो के लिए भी होते है.
आज हम आपको बताने जा रहे है की आखिर ट्रेन के डिब्बे पर क्यों बनाई जाती हैं पीली और सफेद रंग की पट्टियां? चलिए जानते है!
यह पट्टियाँ कोच के अंत में टॉयलेट की खिड़की के ऊपर बनाई जाती है. दिखने में यह साधारण लग सकती है लेकिन..
इसका अपना महत्त्व होता है. यह निशानी हम जैसे यात्रा करने वाले सवारी के लिए बनाई गई है.
प्लेटफोर्म पर खड़े सभी लोग अपने हिसाब से यात्रा करने वाले होते है. कुछ लोग स्लीपर कोच में तो कुछ ऐसी कोच में ट्रेवल करने वाले होते है.
सफ़ेद और पीले रंग की पट्टियाँ जनरल कोच को दर्शाती है.
रेल लम्बी होने के कारण जनरल कोच आसानी से पहचान ने के लिए कोच के अंत में यह सफ़ेद और पीले रंग की पट्टियाँ बनाई जाती है.
यह पट्टियों के कारण यात्री बिना मुश्किल से जनरल डिब्बे को पहचान सकती है इसी कारण यह पट्टी बनाई जाती है.
ट्रेन पर क्यों लिखा होता है यूनिक कोड, क्या होता है इसका मतलब?
NEXT
Find Out More