इन ७ तरीको से करे प्यार का इज़हार! दौड़ पड़ेगी लव की गाडी! जरुर ट्राय करे. 

फेब्रुआरी महीने को प्यार का महीना कहा जाता है. वेलेंटाइन के पहले से ही प्यार का मौसम पुर बहार में खिल जाता है.

अपने प्यार को पाने के लिए कपल इस मंथ का बेसब्री से इंतज़ार करते है. 

अगर आप भी किसी को प्रपोज़ करना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है ७ ऐसे तरीके जिससे आप की लव लाइफ निकल पड़ेगी.

अच्छा सा गिफ्ट ख़रीदे

आप जिसे प्रपोज़ करने वाले है उसके लिए एक अच्छा सा गिफ्ट ख़रीदे. उसकी पसंद का गिफ्ट होगा तो यकीं मानिये आपका प्रपोज़ जरुर स्वीकार होगा.

मीठी यादो से शुरुआत करे 

अगर आप अपने दोस्त को ही प्रपोज़ करने जा रहे है तो उनके साथ बिताएं अच्छे लम्हों को शेर करे, ताकि वह भी इमोशनल अटेच हो और बाद में प्रपोज़ कर सकते है.

ख़ास ग्रीटिंग कार्ड बनाये 

बाज़ार से मिलाने वाले ग्रीटिंग कार्ड की जगह आप अपने हाथो से बनाये कार्ड को दे कर प्रपोज़ कर सकते है. यह तरिका बेहद कारगर हो सकता है.

सीधा आई लव यु ना बोले 

प्रपोज़ करते समय सीधा आई लव यु न बोल कर कुछ शेरो शायरी अंदाज़ में प्रपोज़ करे ताकि आप सबसे अलग दिख सको.

ख़त लिखे 

मना की यह पुराना हो चुका है लेकिन यकीं मानी आज भी यह तरिका बिलकुल सही काम करता है. आप अपने इमोशन को लिख कर बया कर सकते है.

काफे या रेस्टोरेंट में ले जाए 

यह कोमन तरिका है, लेकिन यह भी आप जरुर ट्राई कर सकते है. खाते वक्त आप अपने दिल की बात बयाँ कर सकते है.

फूल या बूके लेकर जाए 

खाली हाथ कभी ना जाए, अपने साथ बूके या फिर फूल जरुर ले जाए, ताकि आपको कम बोलना पड़े और प्रपोज़ भी सही तरीके से हो जाए.

इन 5 कारणों से लड़कों में इंटरेस्ट खो देती है लड़कियाँ, रिश्तो पर पड़ सकता है बुरा असर!

NEXT

Find Out More