इन ५ कारणों से लड़कों में इंटरेस्ट खो देती है लड़कियाँ, रिश्तो पर पड़ सकता है बुरा असर!

समय के साथ प्यार की चिंगारी को ज़लाए रखना मुश्किल काम है.

ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपमें दिलचस्पी कम कर दे तो मुश्किलें और बढ़ जाती है. 

आज हम आपको उन ५ कारणों के बारे में बताने जा रहे जिस वजह से महिलाएओ की रूचि पुरुषो में कम हो जाती है.

चलिए जानते है वो ५ महत्वपूर्ण कारण. जिसे फोलो करके आप अपने संबंध को और मजबूत कर सकते है.

सन्मान नहीं करना 

अगर आप महिलाओं का सन्मान नहीं करते तो महिलाओ की आपमे रूचि नहीं रहेंगी. महिलाओं का सन्मान करने से रिश्ते मजबूत बन जाते है.

परवाह ना करना 

लड़कियों को अगर लगता है की आप उनकी परवाह नहीं करते और उनके साथ खड़े नहीं होते तो आप के रिस्तो में दुरिया आनी शुरू हो जाती है.

विश्वास खो देना 

अगर आप अपने पार्टनर का विश्वास खो देते है तो लड़कियाँ आप में रूचि लेना कम कर देती है.

स्पेशियल फील ना करना 

समय के साथ रिश्ते पुराने होते जाते है ऐसे में अगर आप कुछ ऐसा नहीं करते जिससे आप के पार्टनर को स्पेशियल फील हो तो आपके रिश्ते बिगड़ सकते है.

बार बार वादें तोड़ना 

हर लड़की चाहती है उसका पार्टनर हर वादों को पूरा करे, अगर आप बार बार बात से मुकर जाते है तो आप भरोषा खो देते है और महिलाए आप में रूचि लेना कम कर देती है.

ब्रेकअप के बाद टेंशन फ्री रहने के लिए जरुर फोलो करे ये 5 टिप्स!

NEXT

Find Out More