पति की वो 5 आदतें, जिन्हें पत्नी बिल्कुल नहीं करती पसंद, जानें लगती हैं दूर!
पति पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र माना जाता है. दोनों साथ मिलकर एक नए रिश्ते को जन्म देते है.
अक्सार देखा गया है की कपल के बिच कई बात पर बनती नहीं है. कई बार जाने अनजाने में पार्टनर ऐसी हरकत कर बैठता है की सामने वाले को दुःख पहोंचता है.
आज हम पति की ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे है जो पत्नी को बिलकुल पसंद नहीं आती. चलिए जानते है...
पत्नी के मायके की बुराई
जाने अनजाने पति जब पत्नी के मायके की बुराई करता है तो पत्नी यह बात बिलकुल बरदास्त नहीं कर सकती. ऐसी बातो से पति को बचना चाहिए.
किसी और के सामने मज़ाक उड़ाना
अगर आप अपनी पत्नी की मजाक दूसरो के सामने बनाते है तो उनके आत्मसन्मान को ठेस पहोंचती है. ऐसी हरकत बिलकुल ना करे.
तुलना करना
हर कोई अलग होता ई. आप किसी की तुलना नहीं कर सकते. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी की तुलना दूसरो से करते है तो यह आप के लिए घातक हो सकता है.
दूसरी महिलाओं की तारीफ़ करना
अगर आप अपनी पत्नी के सामने दूसरी महिला की तारीफ़ करते है तो यह बात पत्नी को बिलकुल पसंद नहीं आती.
जरुरी तारीखे भूल जाना
लड़कियों को सरप्राइज़ बहोत पसंद होते है, ऐसे में अगर आप उनके जन्म दिन, एनिवर्सरी, या अन्य कोई महत्वपूर्ण तारीखे भूल जाते है तो आपके संबध बिगड़ सकते है.
इन 5 कारणों से लड़कों में इंटरेस्ट खो देती है लड़कियाँ, रिश्तो पर पड़ सकता है बुरा असर!
NEXT
Find Out More