SBI में PO के 1673 पदों के लिए निकली भर्ती आज ही आवेदन करे.
जाने क्या है पूरा प्रोसेस
image: mint
Heading 3
Heading 3
प्रोबेशन ऑफिसर
देश की सबसे बड़ी बेंक SBI में PO (प्रोबेशन ऑफिसर) के 1673 पदों के लिए भर्ती निकली है.
image: moneycontrol
Heading 3
Heading 3
आवेदन की तारीख
SBI में PO के लिए 22 सितम्बर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
image:AGX
Heading 3
Heading 3
अंतिम तारीख
SBI में PO के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अक्तूबर 2022 निर्धारित की गई है.
image: mint
Heading 3
Heading 3
योग्यता
किसी भी विश्व विद्यालय से स्नातक की डिग्री किए हुए छात्र और फाइनल यर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते है.
image: moneycontrol
Heading 3
Heading 3
आयु सीमा
21 से 30 वर्ष की आयु मान्य रहेगी. हलाकि SC, ST केटेगरी के छात्रो को 5 वर्ष और OBC केटेगरी के छात्रो को 3 वर्ष की छुट मिलेगी.
image:AGX
Heading 3
Heading 3
चयन का प्रोसेस
यहं एग्जाम तिन चरणों में लिया जायेगा, प्रीलिम्स, मैन्स और साइकोमेट्रिक टेस्ट.
image: mint
Heading 3
Heading 3
परीक्षा की तारीख
प्रीलिम्स परीक्षा 17, 18, 19, 20 दिसंबर में होगी. मैन्स जनवरी, फरवरी 2023 मे सभावित है.
image: moneycontrol
Heading 3
Heading 3
परिणाम
यहं एग्जाम का परिणाम फरवरी या मार्च 2023 में डीकिलेर किया जा सकता है.
image: mint
Heading 3
Heading 3
आवेदन फ़ीस
जनरल, ओबीसी, इडबल्युएस के उमेदवारो को 750 फ़ीस पेय करनी होगी , जबकि SC, ST और दिव्यांग के लिए कोई फ़ीस नहीं है.
image:AGX
मूनलाइटिंग क्या है? विप्रो ने क्यों निकाले अपने 300 कर्मचारी?
NEXT
जाने पूरा मामला.
Image Credit: instagram
Find Out More